Qissa Cricket Ka : When Sachin Tendulkar's 100th Century vs Bangladesh went in Vain |वनइंडिया हिंदी

2020-06-13 479

On 16th March 2012, India's Sachin Tendulkar become the first player to score 100 international centuries by compiling a ton in a one-day defeat against Bangladesh in Dhaka. Sachin's 49th in one-day cricket, with a single clipped to square leg. The right-hander, who holds the record for scoring the most Test and one-day runs, has also scored 51 Test tons. The hundred was Tendulkar's first against Bangladesh in one-day cricket and he added another 14 runs before edging a Mashrafe Mortaza delivery to wicketkeeper Mushfiqur Rahim.

सचिन तेंदुलकर का 100 वां शतक. बहुत बेसब्री से हर किसी को इस शतक का इन्तजार था. सचिन इससे पहले कई बार शतक के करीब पहुँच चुके थे. मगर, आउट हो जाते थे. इंग्लैंड में भी उन्हें मौका मिला था मगर टिम ब्रेसनन ने उन्हें आउट कर दिया था. 100वे शतक के दबाव में आने की वजह से सचिन शतक नहीं लगा पा रहे थे. मगर, 16 मार्च 2012 को इंतजार की घडी खत्म हो गयी. एशिया कप का मुकाबला ढाका में था. भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना हुआ. बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए. मगर 25 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया. बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर 11 रन पर पवेलियन लौट गए.

#SachinTendulkar #TeamIndia #Bangladesh